Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंब को लेकर ऐसी भी खबर आएगी ये किसी ने सोचा नहीं था। महाकुंभ से आज सुबह एक बड़ी दुखद खबर आई। मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे और बताया जा रहा है कि संगम नोज पर स्नान को लेकर भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दस लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल है। इस भगदड़ ने सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी (PM Modi) तक को चिंता में डाल दिया। पीएम मोदी ने सीएम योगी (CM Yogi) को तीन बार क़ॉल (pm modi call to cm yogi) करके जानकारी ली है।
#MahakumbhStampede #pmmodi #cmyogi #pammodicallcmyogi #mahakumbh2025 #stampede #mauniamavasya #prayagraj #sangam #mahakumbhmela2025
~PR.85~ED.276~HT.334~